ठनका गिरने से एसएनसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट, सात रेडियंट वार्मर खराब |
– एसएनसीयू में भर्ती एक नवजात की भी मौत, अस्पताल प्रबंधन ने कहा नवजात की मौत नेचुरल – नवजात को पूर्व में ही कर दिया गया था रेफर, बावजूद एसएनसीयू में ही था संवाददाता, जामताड़ा. जिले में तीन दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है. बुधवार की देर शाम सदर अस्पताल के समीप ठनका गिरने से सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे 12 में से सात रेडियंट वार्मर समेत कई उपकरण खराब हो गये. जबकि उसी दिन एसएनसीयू में भर्ती एक नवजात की मौत हो गयी. हालांकि अस्पताल प्रबंधन नवजात की मौत की वजह उसकी नाजुक हालत काे बता रहा है. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, वज्रपात की घटना से पूर्व ही नवजात की बिगड़ी हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया था. इस........