Night Lip Care Tips: सोने से पहले इस तरह से करें होंठों की केयर, इन टिप्स को अपनाएं |
Night Lip Care Tips: हर कोई चाहता है कि होंठ मुलायम और खूबसूरत रहे. लेकिन, कई बार काम में बिजी होने के कारण हम लिप्स की सही से केयर नहीं कर पाते हैं. दिनभर की भागदौड़, धूप, धूल और मेकअप के कारण होंठ अक्सर रूखे और बेजान हो जाते हैं. हम अक्सर चेहरे की साफ-सफाई पर ध्यान दे देते हैं पर होंठों को भूल जाते हैं. रात में थकान की वजह से लिप केयर पर ध्यान नहीं देते और इसका नुकसान होंठों को होता है. अगर आप चाहते हैं कि आपके होंठ हमेशा नरम, गुलाबी और आकर्षक दिखें तो........