Mistakes To Avoid While Washing Woolen Clothes: सर्दियों में ऊनी कपड़ों को नया जैसा बनाए रखें, साफ करते वक्त इन गलतियों...

Mistakes To Avoid While Washing Woolen Clothes: ठंड का मौसम अब जल्द ही आने वाला है. ठंड की शुरुआत होने से पहले घरों में इस मौसम में इस्तेमाल होने वाले कपड़े और कंबल को निकाला जाता है. फिर धोकर इस्तेमाल किया जाता है. आपके घर पर भी अब कुछ ऊनी कपड़ों को निकाला जा रहा होगा. कई बार सही से नहीं धोने के कारण ऊनी कपड़ों चमक कम हो जाती है. कई बार इनकी बनावट भी खराब हो जाती है. इसलिए वूलन कपड़े धोते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है जिससे आपके वूलन कपड़ों की चमक बरकरार रहे और ये नए और मुलायम बने रहे. आइए अब जानते हैं कुछ आम गलतियां........

© Prabhat Khabar