Face Cleaning Tips: फेस को रखें साफ, जानिए चेहरे की सफाई का सही तरीका |
Face Cleaning Tips: हर कोई चाहता है कि चेहरा हमेशा साफ और चमकदार रहे. लेकिन दिनभर बाहर की धूल-मिट्टी और भागदौड़ के कारण स्किन की चमक फीकी पड़ जाती है. कई बार चेहरे को सही से साफ नहीं करने के कारण भी त्वचा का निखार कम हो जाता है. अक्सर सुबह जल्दी में या रात में थकान के कारण हम चेहरे को अच्छे से साफ नहीं कर पाते हैं. अगर आप सही से चेहरा साफ नहीं करते हैं तो चेहरे पर जमी गंदगी से स्किन को नुकसान हो सकता........