ट्रांसफाॅर्मर से साढ़े तीन करोड़ रुपये का तेल व कॉपर चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 15 अपराधी गिरफ्तार

12 क्विंटल कॉपर तार के साथ पिकअप, स्काॅर्पियो व बोलेरो बरामद

औरंगाबाद कार्यालय. बारुण थाना क्षेत्र अंतर्गत सोननगर टीएसएस में ट्रांसफाॅर्मर का तेल और करोड़ों रुपये का कॉपर चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का औरंगाबाद पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. यूं कहे उक्त गिरोह का पर्दाफास किया है. चोरी की घटना में शामिल 15 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर एक बोलेरो, एक स्काॅर्पियो, एक पिकअप व लगभग 12 क्विंटल कॉपर तार बरामद किया गया है. गिरफ्तार 15 शातिरों में 14 पश्चिम बंगाल के हैं, जबकि एक झारखंड के साहेबगंज जिले का रहने वाला है. ज्ञात हो कि ट्रांसफाॅर्मर से तेल और कॉपर तार चोरी होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी थी. प्रभात खबर ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. प्रारंभ में एफआइआर दर्ज........

© Prabhat Khabar