बाजार वर्मा गांव से स्कॉर्पियो चोरी, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी |
गोह. गोह थाना क्षेत्र के बाजार वर्मा गांव से एक स्कॉर्पियो चोरी हो गयी है. यह गाड़ी अंसारा गांव निवासी सुनील कुमार के बहनोई स्वर्गीय सुनील यादव के दरवाजे पर खड़ी थी. जानकारी के अनुसार, गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के अंसारा गांव निवासी रामेश्वर यादव के पुत्र सुनील कुमार ने गोह थाने में आवेदन........