Winter Skincare: ठंड में स्किन को बचाएं ड्राईनेस से, अपनाएं ये मॉइस्चर लॉकिंग टिप्स जो हर किसी को काम आएंगे

Winter Skincare: सर्दियों का मौसम आते ही स्किन पर ड्राईनेस, रफनेस और खुदरापन जैसी समस्याएं बढ़ने लगती हैं. ठंडी हवाएं त्वचा की नमी को जल्दी खींच लेती हैं, जिससे स्किन डल, रूखी और बेजान दिखने लगती है. ऐसे में स्किन को मॉइश्चराइज रखना और सही तरीके अपनाना बहुत जरूरी हो जाता है. अगर आप चाहते हैं कि सर्दी भर आपकी स्किन सॉफ्टनेस और ग्लो बनाए रखे, तो कुछ आसान मॉइस्चर लॉकिंग आदतें आपकी बहुत मदद कर सकती हैं. छोटी-छोटी स्किनकेयर आदतों में बदलाव करके आप पूरे विंटर में हेल्दी, हाइड्रेटेड और चमकती त्वचा पा सकती हैं.

सर्दियों में स्किन जल्दी सूखती है, इसलिए केवल एक बार मॉइस्चर लगाना काफी नहीं होता. सुबह नहाने के बाद और रात सोने से पहले क्रीम या लोशन जरूर लगाएं. कोशिश करें कि मॉइस्चराइजर थिक और क्रीमी हो ताकि वह लंबे समय तक नमी लॉक करे.

बहुत गर्म पानी त्वचा की नेचुरल ऑयल........

© Prabhat Khabar