Viral Lip Shades: इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहे हैं ये 5 नए लिप कलर्स, हर स्किनटोन पर लगते हैं सुपर स्टनिंग

Viral Lip Shades: सर्दियों में मेकअप का सबसे ट्रेंडिंग पार्ट बन चुके हैं बोल्ड और मॉडर्न लिप शेड्स, जिन्हें हर लड़की इंस्टाग्राम पर खूब फॉलो कर रही है. इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ नए और फ्रेश लिप कलर्स तेजी से वायरल हो रहे हैं, जो किसी भी स्किनटोन पर तुरंत स्टनिंग लुक देते हैं. चाहे आप रोजाना का सॉफ्ट मेकअप करें या पार्टी के लिए तैयार हों, ये शेड्स हर लुक को और ग्लैमरस बना देते हैं. अगर आप भी अपने विंटर मेकअप कलेक्शन को अपडेट करना चाहती हैं, तो ये ट्रेंडिंग लिप शेड्स आपके लिए परफेक्ट रहेंगे.

यह शेड इन दिनों हर जगह वायरल है क्योंकि यह नेचुरल लुक देता है. यह ऑफिस, कॉलेज या कैजुअल आउटिंग – हर जगह के लिए सूटेबल रहता है. किसी भी स्किनटोन पर ये शेड बहुत खूबसूरत और एलीगेंट लगता है. हल्के मेकअप के साथ यह शेड........

© Prabhat Khabar