Til Mawa Gajak Recipe: मकर संक्रांति पर बनाएं खास तिल मावा गजक, स्वाद में एकदम लाजवाब |
Til Mawa Gajak Recipe: मकर संक्रांति आते ही घर में तिल की मिठास और खास स्वाद की यादें ताजा हो जाती हैं. ठंड के मौसम में तिल से बनी चीजें हर किसी को पसंद आती हैं, लेकिन सही कुरकुरापन और मावे की मलाईदार मिठास मिलना आसान नहीं होता. अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी बनाई गजक देखते ही सबका मन ललचा जाए और एक टुकड़े में ही बाजार वाली गजक भूल जाएं, तो यह रेसिपी आपके लिए है. इस आसान तरीके को जानने के बाद आप हर मकर संक्रांति पर इसे जरूर बनाना चाहेंगे, इसलिए........