Karela Chips Recipe: करेले का कड़वापन भूल जाएंगे, ट्राय करें ये क्रिस्पी और टेस्टी करेले के चिप्स

Karela Chips Recipe: अक्सर घर में करेला बनता है तो ज्यादातर लोग मुंह बना लेते हैं, क्योंकि इसका स्वाद कड़वा होता है. लेकिन अगर यही करेला चिप्स के रूप में बनाया जाए, तो हर कोई झट से खा लेगा. करेला चिप्स रेसिपी न सिर्फ हेल्दी है बल्कि स्वाद में भी कमाल की है. हल्के मसाले, बेसन और चावल के आटे में लपेटकर तले हुए ये चिप्स बाहर से क्रिस्पी और अंदर से मजेदार लगते हैं. खास बात ये है कि इसमें करेले की कड़वाहट बिलकुल महसूस नहीं होती. चाय के साथ स्नैक के तौर पर या खाने के साथ साइड डिश के रूप में, ये रेसिपी सबको पसंद आएगी.

करेला – 2........

© Prabhat Khabar