Gardening Tips: घर पर ऐसे उगाएं मूली, मिट्टी से लेकर देखभाल तक जानिए आसान तरीका जिससे होगी भरपूर पैदावार |
Gardening Tips: अगर आप चाहते हैं कि आपकी रसोई में हमेशा ताजी और सेहतमंद मूली मिले, तो अब आपको बाजार जाने की जरूरत नहीं है. आप अपने घर की बालकनी, छत या छोटे गार्डन में आसानी से मूली उगा सकते हैं. मूली एक ऐसी सब्जी है जो जल्दी तैयार हो जाती है और इसके लिए बहुत ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती। बस थोड़ी देखभाल और सही तरीका अपनाकर आप कुछ ही हफ्तों में घर की उगी मूली का मजा ले सकते हैं. जानिए कैसे करें इसकी शुरुआत और किन बातों का रखें ध्यान.
मूली को हल्की और उपजाऊ मिट्टी पसंद होती है. इसकी मिट्टी में रेत और खाद........