Gajar Ka Halwa Recipe: सर्दियों की खास मिठास, घर पर बनाएं परफेक्ट और रिच टेस्ट वाला गाजर का हलवा

Gajar Ka Halwa Recipe: सर्दियों की ठिठुरन में जब मीठे की तलब जागती है, तो सबसे पहले जिस डिश का ख्याल आता है, वह है गर्मागर्म गाजर का हलवा. इसकी खुशबू ही मन को ऐसे मोह लेती है कि हर कोई बस एक कटोरी पाने को बेताब हो जाता है. इस क्लासिक डेजर्ट का स्वाद न सिर्फ दिल को सुकून देता है, बल्कि ठंड में शरीर को गर्माहट भी देता है. ऐसे में अगर आप भी घर पर बनाना चाहते हैं एकदम परफेक्ट, रिच और बाजार जैसा गाजर का हलवा, तो यह रेसिपी........

© Prabhat Khabar