Diwali Special Khoya Burfi Recipe: इस दिवाली घर पर बनाएं स्वाद और मिठास से भरपूर खोया बर्फी, मेहमान भी पूछेंगे रेसिपी

Diwali Special Khoya Burfi Recipe: दिवाली का त्योहार मिठास और खुशियों से भरा होता है. और जब बात घर की बनी मिठाई की हो, तो स्वाद का मजा दोगुना हो जाता है. इस बार बाजार से मिठाई लेने की जगह, घर पर बनाएं खास खोया बर्फी, जो न सिर्फ स्वादिष्ट है बल्कि बनाने में भी बेहद आसान है. इसकी खुशबू और मुलायम टेक्सचर हर किसी का दिल जीत लेगा. त्योहार के मौके पर अपने परिवार और मेहमानों को घर की बनी बर्फी खिलाकर बनाएं यह दिवाली और भी यादगार. आइए जानें इसकी आसान और झटपट रेसिपी.

खोया / मावा – 250 ग्राम
चीनी – स्वाद अनुसार
हरी इलायची – 3-4, पिसी हुई
पिस्ता – 12-15, कटे........

© Prabhat Khabar