Bharwa Bhindi Recipe: मसालेदार, स्वाद से भरपूर और आसान, घर पर बनाएं यह खास भरवा भिंडी |
Bharwa Bhindi Recipe: भारतीय रसोई में भिंडी उन सब्जियों में से है जिसे सरल से लेकर मसालेदार कई तरीकों से बनाया जाता है. इन्हीं में से एक है भरवा भिंडी, जो अपने मसालेदार स्वाद और आसान तरीके की वजह से हर घर में पसंद की जाती है. हल्के से भुने मसालों से भरी भिंडी खाने के स्वाद को अपग्रेड कर देती है. कम समय में बनने वाली यह डिश डेली के खाने के लिए भी बढ़िया है और खास मौकों पर भी बिल्कुल फिट बैठती है. अगर आप जल्दी, स्वादिष्ट और घर जैसा फ्लेवर चाहते हैं, तो भरवा भिंडी एक बेहतरीन ऑप्शन है.
स्टफिंग के लिए
मूंगफली – 2 बड़े........