Amla Sabji Recipe: ठंड के मौसम में ट्राय करें ये टेस्टी और हेल्दी आंवला सब्जी, हर बाइट में मिलेगा अनोखा स्वाद |
Amla Sabji Recipe: सर्दियों में कुछ ऐसा खाने का मन करता है जो स्वाद में लाजवाब हो और सेहत के लिए भी फायदेमंद. ऐसे में आंवला सब्जी एक कमाल का ऑप्शन है. आंवले की खटास और मसालों का तड़का मिलकर बनाते हैं ऐसा स्वाद, जो ज़ुबान पर लंबे समय तक बना रहता है. यह सब्जी न सिर्फ शरीर को गर्म रखती है, बल्कि इम्यूनिटी भी मजबूत करती है. साथ ही यह सब्जी इतनी टेस्टी होती है कि एक बार खाकर बार-बार बनाने का मन करेगा. अगर आप सर्द दिनों में कुछ नया और पौष्टिक ट्राय करना चाहते हैं, तो फॉलो करें ये आंवला सब्जी की आसान........