कठौन स्कूल से निकाली गयी नशा मुक्ति जागरूकता रैली |
स्कूली बच्चों को मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों की मिली विस्तृत जानकारी
आनंदपुर थाना अंतर्गत कड़वामारण गांव स्थित ज्ञान भवन परिसर में बुधवार को संविधान दिवस के मौके पर बिहार दलित विकास समिति व दलित मुक्ति मिशन द्वारा गठित आंबेडकर युवा मंच, सावित्री बाई माता समिति, आंबेडकर प्रेरणा दल, सामाजिक सुरक्षा मंच व लोकमंच बिहार इकाई झाझा के संयुक्त तत्वावधान में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ. दीप प्रज्वलन के उपरांत संस्था प्रमुख महेंद्र कुमार........