धान कटाई में मजदूरों का भारी अभाव, रीपर मशीन से मिला समाधान

मशीन से कटाई पर कम खर्च के साथ-साथ समय का हो रहा बचत

इस संबंध में किसान रोहित सिंह, रवि सिंह, अशोक सिंह, मृत्युंजय कुमार आदि ने बताया कि अभी भी क्षेत्र में मशीनों की कमी है. जिस कारण कटाई में किसानों का नंबर काफी दिनों में आ रहा है. लेकिन आने वाले दिनों में अब प्रत्येक गांव में कई किसानों के पास रीपर मशीन हो जायेगा, जिससे किसानों को काफी राहत मिलेगी और समय पर फसल कट जायेगा.........

© Prabhat Khabar