सडक किनारे लगे सुरक्षा गार्ड से टकरायी बेकाबू बाइक, दो युवक की मौत |
गोड्डा-महगामा सडक मार्ग पर मुफस्सिल के गोरसंडा गांव की घटना बांका. गोड्डा-महगामा सडक पर रविवार की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोरसंडा गांव के समीप बने डायवर्सन पर तेज रफ्तार बाइक सडक किनारे लगे सुरक्षा गार्ड से टकराकर दो युवक की मौत हो गयी. जबकि तीसरा युवक आईसीयू में भर्ती है. मृतक की पहचान बांका जिला के बांका शहर निवासी 28 बर्षीय अमित कुमार पिता शशिभूषण........