UP NEET UG Counseling 2025: यूपी नीट राउंड 3 रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी, देखें पूरा अपडेटेड शेड्यूल |
UP NEET UG Counseling 2025: उत्तर प्रदेश में NEET UG 2025 राउंड 3 की काउंसलिंग को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट्स सामने आई है. DGME (Directorate General of Medical Education) उत्तर प्रदेश ने राउंड 3 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार 13 अक्टूबर तक राउंड 3 के लिए आवेदन कर सकते हैं. पहले यह तारीख 9 अक्टूबर थी. अगर आप भी मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए देख रहे हैं तो आप UP NEET UG Counseling 2025 की डिटेल देखें.
जो उम्मीदवार पहले दो राउंड में एडमिट हुए थे तो वह अपनी सीट 12 अक्टूबर दोपहर 2 बजे तक रिजाइन कर सकते हैं. रिजाइन करने के लिए उम्मीदवारों को अपने नोडल सेंटर पर व्यक्तिगत रूप से........