Indian Students को Nepal में कैसे मिलता है MBBS का मौका, क्या भारत में मान्य है डिग्री? |
MBBS Study in Nepal: डॉक्टर बनने का सपना बहुत से छात्रों की आंखों में बचपन से ही बस जाता है. लेकिन अक्सर आर्थिक स्थिति, महंगी पढ़ाई और प्रवेश की कठिन प्रक्रिया के कारण यह सपना अधूरा रह जाता है. ऐसे में भारतीय छात्रों के लिए नेपाल से MBBS करना एक बेहतर और सस्ता विकल्प साबित हो सकता है. यहां की पढ़ाई न केवल कम खर्चीली है बल्कि भारत जैसी संस्कृति होने से छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. अगर आप भी नेपाल में........