They Call Him OG OTT Release: फैंस के लिए खुशखबरी, थिएटर के बाद ओटीटी पर बवाल मचाने आ रही पवन कल्याण... |
They Call Him OG OTT Release: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार पवन कल्याण की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘They Call Him OG’ अब सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. सुजीत की ओर से निर्देशित इस एक्शन ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और अब यह ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. अगर आप इस फिल्म को थिएटर में देखने से चूक गए हैं, तो अब आप इसे नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते है.