Superhit Bhojpuri Chhath Geet: शारदा सिन्हा से लेकर पवन सिंह तक, इन सुपरहिट छठ गीतों के बिना अधूरा है यह महापर्व,... |
Superhit Bhojpuri Chhath Geet: दिवाली का त्योहार खत्म होते ही छठ पूजा की तैयारियां शुरू होने लगी है. यह सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि लोक आस्था और भक्ति का पर्व है, जिसमें सूर्य देव और छठी मईया की पूजा की जाती है. इस साल छठ पूजा 25 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 28 अक्टूबर 2025 तक मनाया जाएगा. चारों दिन घर और घाट पर भक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिलेगा. हालांकि कुछ खास छठ गीतों के बिना यह उत्सव अधूरा सा लगता है. शारदा सिन्हा से लेकर पवन सिंह जैसे सिंगर्स ने छठ में ऐसे गीत रिलीज किए है, जो हर साल इस पर्व की शोभा बढ़ा देते है. नए गीत रिलीज........