Pushpa Impossible का नया अध्याय शुरू, 7 साल के लीप के बाद काले अक्षर से काला कोट पहन लौटी पुष्पा पटेल |
Pushpa Impossible: टीवी का पॉपुलर शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है. सात साल के लंबे लीप के बाद कहानी ने एक नई दिशा पकड़ ली है. इस बार पुष्पा पटेल सच्चाई, इंसाफ और परिवार के बीच संतुलन बनाते हुए अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करती हैं. शो का यह नया अध्याय पहले से भी ज्यादा इमोशनल और इंस्पिरेशनल लग रहा है. कहानी अब सात साल आगे बढ़ चुकी है. अब पुष्पा कानून के जरिए दूसरों को न्याय दिलाने की कोशिश करती नजर आएगी.
7 साल के लीप के बाद पुष्पा का परिवार भी काफी बदल........