Navratri Hindi Songs: हिंदी के इन सुपरहिट भजनों से मां दुर्गा के भक्ति में हो जाइए लीन, देखें लिस्ट |
Navratri Hindi Songs: नवरात्रि का समय आते ही पूरा माहौल भक्ति और उत्साह से भर जाता है. घर-घर में मां दुर्गा की चौकी सजती है, कलश स्थापना होती है और नौ दिनों तक मां के अलग-अलग रूपों की पूजा होती है. इस पावन पर्व में भजन सिर्फ गाने नहीं होते, बल्कि वो एक ऐसी धुन होती है जो सीधे दिल से निकलकर मां तक पहुंचती है. नवरात्रि में कुछ भजन ऐसे हैं, जिन्हें सुने बिना त्योहार अधूरा लगता है. इसी बीच आइए जानते हैं उन भजनों के बारे में, जो हर नवरात्रि में बार-बार सुनाई देते हैं और भक्तों के दिल को छू जाते हैं.
ये भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा की पहचान बन चुका है. इसे सुनते ही मां के दरबार की तस्वीर आंखों के सामने आने लगती है. गीत में मंदिर........