Kyunki Saas Bhi Kabhi Bhu Thi 2: क्या तुलसी से मिल पाएगा मिहिर? नॉयना की साजिश और गलतफहमियों में बढ़ाया सस्पेंस |
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bhu Thi 2: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का 27 दिसंबर का एपिसोड दर्शकों के लिए भावनाओं और उलझनों से भरा रहा. इस बीच एक बार फिर तुलसी और मिहिर के मिलने की उम्मीद जगी, लेकिन आखिरी पल में हालात कुछ ऐसे बने कि दोनों आमने-सामने आते-आते रह गए. एपिसोड की शुरुआत वैष्णवी और उसकी सहेलियों से होती है, जो मिहिर के ठहरे हुए होटल पहुंचती हैं. उनका एक ही मकसद है अपनी खोई हुई डिजाइन बुक वापस लेना. जब यह बात तुलसी को पता चलती है कि लड़कियां बिना बताए होटल चली गई हैं, तो वह बेचैन हो जाती हैं और चिंता में पड़ जाती हैं.
होटल में लड़कियां रिसेप्शन से यह कहकर जानकारी लेने की........