Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: परिवार का सच सुन तुलसी को लगा झटका, 6 साल बाद पत्नी से मिल...

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ एक बार फिर दर्शकों को इमोशन्स में डुबो रहा है. 5 जनवरी 2026 के एपिसोड में कहानी ने ऐसा मोड़ लिया, जिसने तुलसी के साथ-साथ दर्शकों को भी हिला कर रख दिया. एपिसोड की शुरुआत में मिहिर पार्थ के सामने अपना गुनाह कबूल करता है. मिहिर बताता है कि उसने तुलसी से झूठ बोला था, क्योंकि वह नहीं चाहता था कि तुलसी प्रतियोगिता छोड़कर चली जाए. यह बात उसे अंदर ही अंदर खाए जा रही है. पार्थ उसे संभालने की कोशिश करता है और कहता है कि मिहिर-तुलसी की प्रेम कहानी उसके लिए आज भी उतनी ही पवित्र है जितनी पहले थी.

इधर शांतिनिकेतन में माहौल अचानक खुशियों से भर जाता है जब........

© Prabhat Khabar