Huma Qureshi: हिमेश रेशमिया के कॉन्सर्ट में रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग दिखी हुमा कुरैशी, सिर पर KISS करते हुए वीडियो हुआ वायरल |
Huma Qureshi: मुंबई में हुए Myntra के MyGlamFest में इस बार म्यूजिक के साथ कई सितारों के बीच की केमिस्ट्री भी खूब सुर्खियां बटोर रही है. इस फेस्ट में सिंगर हिमेश रेशमिया के लाइव कॉन्सर्ट में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड और एक्टिंग कोच रचित सिंह, दोस्त मुनव्वर फारुकी और सान्या मल्होत्रा के साथ शामिल हुई थी. इसी बीच हुमा और रचित का रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है, जिसमें रचित, हुमा को गले लगाए कॉन्सर्ट एंजॉय कर रहे थे.
वीडियो में हुमा और रचित, हिमेश रेशमिया के हिट गानों पर जमकर डांस करते नजर आ रहे थे. तभी रचित, हुमा को पीछे से गले लगाते हुए........