Dhanteras Special Bhojpuri Song: धनतेरस पर अमृता दीक्षित ने की पति से फरमाइश, इंटरनेट पर वायरल हो रहा ‘झुमका दिलादो पिया’... |
Dhanteras Special Bhojpuri Song: हर साल धनतेरस का त्योहार कार्तिक मास की त्रयोदशी को मनाया जाता है. इस साल धनतेरस का त्योहार 18 अक्टूबर, शनिवार को पूरे देश में श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा. लोग इस दिन नए बर्तन, सोना-चांदी और कीमती चीजें खरीदते हैं, जो घर में समृद्धि और खुशहाली लाता है. भोजपुरी इंडस्ट्री में त्योहारों के मौके पर गानों का अपना अलग ही मजा होता है. होली, छठ, सावन और दीपावली जैसे हर उत्सव पर नए गाने रिलीज होते हैं. इसी बीच धनतेरस पर अमृता दीक्षित का एक........