Bigg Boss 19: फिनाले के नजदीक आते ही हाथापाई पर उतर आए कंटेस्टेंट्स, अशनूर-तान्या के बाद मालती चहर ने फरहाना भट्ट...

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का नया प्रोमो सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. नए प्रोमो में घर के अंदर मालती चहर और फरहाना भट्ट के बीच ऐसी जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली, जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी. पहले कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के साथ जोरदार बहस किया करते थे, लेकिन अब सभी हाथापाई पर उतार आए है. हाल ही में एक टास्क के बीच अशनूर ने जान बूझ कर तान्या मित्तल को मारा. इसके बाद अब मालती ने फरहाना को लात मारी है, जिस वजह से घर का माहौल बहुत गर्म हो गया है.