Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में बसीर अली और नेहल चुडासमा हो जाएंगे घर से बेघर? डबल एविक्शन से इंटरनेट...

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के फैंस के लिए वीकेंड का वार इस बार बड़ा झटका लेकर आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते शो में डबल एविक्शन हुआ है और बसीर अली और नेहल चुडासमा घर से बाहर हो गए हैं. इस बार किसी को भी सीक्रेट रूम में नहीं भेजा गया है, जबकि शुरू में ऐसी चर्चाएं थी कि एक कंटेस्टेंट को वहां शिफ्ट किया जाएगा. इस हफ्ते प्रणीत मोरे, नेहल चुडासमा, बसीर अली और गौरव खन्ना का नाम नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल है.

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने बसीर........

© Prabhat Khabar