Bigg Boss 19: डांस पार्टी में छाया अमाल मलिक और तान्या मित्तल का जादू, दोनों की जोड़ी पर फिदा हुए फैंस |
Bigg Boss 19: रिएलिटी शो बिग बॉस 19 हर दिन दर्शकों को नए ट्विस्ट और कंटेस्टेंट्स के रिश्तों की अलग-अलग तरह से दिखाता है. इस बार दर्शकों की नजरें म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक और कंटेस्टेंट तान्या मित्तल पर टिकी है. दोनों की दोस्ती और केमिस्ट्री इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. हाल ही में हुए पजामा पार्टी टास्क में घरवालों को म्यूजिकल चेयर जैसा गेम खेलना पड़ा. सभी को गाना बजते ही डांस करना था और म्यूजिक रुकते ही बेड पर बैठना था. लेकिन इस टास्क की........