Bhojpuri Song: 241 मिलियन व्यूज पार, यूट्यूब पर बवाल मचा रहा अंकुश राजा का ‘सड़िया करिया’, अनीशा पांडे संग दिखी जबरदस्त... |
Bhojpuri Song: भोजपुरी के सुपरस्टार और सिंगर ब्रदर्स अंकुश राजा का एक गाना यूट्यूब पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है. करीब 11 महीने पहले आदिशक्ति फिल्म्स यूट्यूब चैनल पर ‘सड़िया करिया’ रिलीज किया गया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 241 मिलियन बार सुना और देखा जा चुका है. इस गाने ने फैंस के दिलों में ऐसी जगह बनाई है कि आज भी इसकी पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है. हर सोशल मीडिया पर फैंस इसपर रील बना रहे है और इस गाने की तारीफ कर रहे हैं. गाने में........