Bhojpuri Navratri Song: पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी ने मचाया धमाल, नवरात्रि पर वायरल हुआ ‘माई के चुनरी चढ़वानी’... |
Bhojpuri Navratri Song: शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरुआत हो चुकी है. इस त्योहार को पूरे देश में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. इन नौ दिनों में भक्त माता रानी की पूजा-अर्चना करते हैं, जगह-जगह देवी के भव्य पंडाल सजाए जाते हैं और घर-घर में माई दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है. इसी बीच नवरात्रि के इस खास मौके पर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में से पवन सिंह और अक्षरा सिंह का ‘माई के चुनरी चढ़वानी’ गीत........