Awez Darbar: आवेज दरबार ने शुभी जोशी संग अफेयर की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं किसी की बेइज्जती नहीं करना... |
Awez Darbar: ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट आवेज दरबार हाल ही में शो से बाहर हो गए हैं और बाहर आते ही उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. शो में रहते हुए उनके नाम को लेकर कई अफवाहें उड़ी, जिनमें सबसे ज्यादा आवेज और शुभी जोशी की अफेयर की खबरें खूब चर्चा में रही. सोशल मीडिया पर शुभी ने दावा किया था कि उनका और आवेज का अफेयर था. इतना ही नहीं, उन्होंने दोनों के चैट्स और ट्रिप की तस्वीरें भी शेयर की थी. अब आवेज ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है.