iPhone 17 से सस्ते में OnePlus 15 दे रहा प्रीमियम वाला मजा, कैमरा से लेकर परफॉर्मेंस तक दिखेगा अंतर |
iPhone 17 vs OnePlus 15: चाइनीज टेक कंपनी OnePlus ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप मॉडल पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस है. प्रीमियम रेंज में लॉन्च हुआ ये मॉडल कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन को टक्कर दे रहा है. ऐसे में स्टाइल से लेकर डिस्पले, परफॉर्मेंस और कैमरा में OnePlus 15 की तुलना iPhone 17 से की जा रही है. दोनों ही मॉडल्स हाई रेंज बजट में आते हैं. ऐसे में अगर आप भी प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने के शौकीन हैं, तो iPhone खरीदने से पहले यहां iPhone 17 और OnePlus 15 के बीच का कंपैरिजन देख लें, कि कौन सा खरीदना सही है.
कंपनी ने OnePlus 15 के बेस वेरिएंट 12GB 256GB की कीमत 72,999 रुपये और 16GB 512GB वेरिएंट की कीमत 75,999 रुपये रखी है. यह तीन कलर Infinite Black, Sand Storm और Ultra Violet ऑप्शंस में लॉन्च हुआ है. वहीं, iPhone 17 की कीमत कि बात करें, तो iPhone 17 का 256GB वेरिएंट 82,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,02,900 रुपये है. यह 5 कलर Black, Lavender, Mist Blue, Sage और White ऑप्शन में आता........