iOS 26.1 Update: Liquid Glass कंट्रोल से लेकर Smart Alarm तक, नए अपडेट में मिलेंगे 5 बड़े फीचर्स

iOS 26.1 Update: iOS 26 के ब्लॉकबस्टर लॉन्च के लगभग दो महीने बाद, Apple अब अपना पहला बड़ा अपडेट iOS 26.1 जारी करने के लिए तैयार है, जो बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज़ कैंडिडेट (RC) स्टेज में पहुंच गया है. एप्पल के इस नए अपडेट को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि इसे नवंबर की शुरुआत में रिलीज कर दिया जाएगा. iOS 26.1 अपडेट में डिजाइन, स्मार्ट जेस्चर और iPhone एक्सपीरियंस को आसान और स्मार्ट बनाने की उम्मीद है. आइए जानते हैं एप्पल के नए iOS 26.1 अपडेट के बारे में.

लिक्विड ग्लास टॉगल (Liquid Glass Toggle): iOS 26.1 में सबसे बड़ा बदलाव लिक्विड ग्लास इंटरफेस से जुड़ा है. बीटा 4 में पेश किये गए लिक्विड ग्लास इंटरफेस पर मिले यूजर्स के शिकायत के बाद एप्पल इस नए........

© Prabhat Khabar