Amazon-Flipkart सेल में इन iPhones को खरीदने से बचें, वरना सस्ता सौदा पड़ जाएगा महंगा |
ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन-फ्लिपकार्ट पर 23 सितंबर से साल की सबसे बड़ी सेल शुरू होने वाली है. ऐसे में इस सेल में सबकी नजरें सस्ते डील्स पर टिकने वाली है. हालांकि, हर सौदा आपके लायक हो ऐसा जरूरी तो नहीं है. यही बात इस साल के सेल पर भी लागू होती है. इस साल अमेजन-फ्लिपकार्ट के सेल में iPhones पर अच्छी-खासी डील्स मिलने वाली है. कई लोग सेल से iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं.........