अब रातभर ऑनलाइन OTT देखो बिना टेंशन, Vi दे रहा अपने बजट प्लान में Unlimited Night Internet

Vi Recharge Plan: आजकल बिना डेटा के काम नहीं चलता, वो भी डेटा अनलिमिटेड हो तो फिर क्या बात है. लेकिन अनलिमिटेड डेटा के लिए पैसे भी ज्यादा खर्च करने पड़ते हैं. वहीं, अगर आपके पास अनलिमिटेड डेटा प्लान नहीं है और आप रात में ऑनलाइन मूवी या वेब सीरीज देखने का शौक रखते हैं, तो फिर दिन भर संभल-संभल कर डेटा खर्च करना पड़ता है. क्योंकि, रात में स्लो डेटा स्पीड से मूवी ऑनलाइन देखना तो क्या डाउनलोड भी नहीं होगी. हालांकि, अगर आप वोडाफोन-आइडिया यूजर हैं, तो आपको ये परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. क्योंकि, देश की प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी में से एक Vi अपने यूजर्स को अनलिमिटेड नाइट डेटा ऑफर करती है. यानी कि यूजर्स रात में जितनी मर्जी उतना डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. Vi ये बेनिफिट लगभग हर प्लान में ही यूजर्स को देता है. यहां तक कि 28 दिनों वाले प्लान में भी. ऐसे में अगर आप भी Vi यूजर हैं, तो फिर आपको........

© Prabhat Khabar