अब हर डिजाइन बनेगा स्मार्ट और एडवांस्ड, Canva ले आया अपना इन-हाउस AI मॉडल |
Canva AI Model: अगर आप Canva यूजर हैं, तो फिर आपके लिए खुशखबरी है. अब आप डिजाइनिंग के लिए Canva पर AI का इस्तेमाल भी कर सकेंगे. क्योंकि, पॉपुलर डिजाइन प्लेटफॉर्म Canva ने अपना पहला AI डिजाइन मॉडल लॉन्च कर दिया है. Canva का ये नया इन-हाउस AI मॉडल डिजाइन को अच्छे से समझ कर बना सकता है, जिससे इसे एडवांस्ड डिजाइन सिस्टम में से एक माना जा रहा है. वहीं, इस नए मॉडल की मदद से यूजर्स अब कई तरह के डिजाइन एक ही जगह तैयार कर पाएंगे. इसके अलावा AI मॉडल के साथ-साथ Canva ने कई सारे फीचर भी पेश किये हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल्स में.
यह नया AI डिजाइन मॉडल Canva के डिजाइन एलिमेंट्स की लाइब्रेरी पर ट्रेन है और फ्लैट इमेजेस की जगह........