Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गणपति उत्सव में गूंजा दयाबेन का नाम, जेठालाल बोले- दया को अहमदाबाद से वापस ला सकते...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सोनी सब का पॉपुलर शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” हमेशा से अपनी हल्की-फुल्की कॉमेडी और परिवारिक माहौल के लिए दर्शकों का पसंदीदा रहा है. शो में इस समय गणपति उत्सव का जश्न चल रहा है. टप्पू सेना ने शानदार डेकोरेशन की है, वहीं गोकुलधाम में नई फैमिली के आने से सोसायटी का माहौल और भी खुशनुमा हो गया है. इस बीच जेठालाल को अपनी दया की याद आ जाती है और वह दयाबेन को अहमदाबाद से वापस लाने की बात करता........

© Prabhat Khabar