Chhath Geet Bhojpuri: शिल्पी राज का नया छठ गीत ‘दऊरा उठाई ए बलम’ हुआ रिलीज, मधुर आवाज ने फैंस को झूमने...

Chhath Geet Bhojpuri: भोजपुरी संगीत जगत की लोकप्रिय गायिका शिल्पी राज ने छठ महापर्व के मौके पर अपने फैंस को एक नया तोहफा दिया है. उन्होंने अपना नया छठ गीत ‘दऊरा उठाई ए बलम’ रिलीज किया है, जो सुनते ही लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहा है.

यह गीत ‘शिल्पी राज हिट्स’ के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है और अब सोशल मीडिया पर छा गया है. गाने के बोल दुर्गेश भट्ट ने लिखे हैं, जबकि संगीत कान्हा सिंह ने दिया........

© Prabhat Khabar