Anupama New Entry: माही या गौतम नहीं, इस नए विलेन की एंट्री से अनुपमा पर मंडराएगा खतरा

Anupama New Entry: रुपाली गांगुली के लोकप्रिय शो अनुपमा की कहानी एक बार फिर नए मोड़ पर पहुंचने वाली है. पिछले हफ्ते से माही और गौतम की शादी का ट्रैक चल रहा है, जिसमें लगातार घर की आपस की तनातनी और झगड़े दिखाए जा रहे हैं. इस बीच अनुपमा राजा और परी का तलाक रुकवाने की पूरी कोशिश करती है, लेकिन उसे अपने ही डरावने सपनों से परेशान होना पड़ता है.

अब कहानी में बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब अनुपमा के लाख मनाने के बाद भी माही और गौतम की शादी पूरी हो जाएगी. यही नहीं शो में एक नए........

© Prabhat Khabar