Numerology 2026: क्या कहता है अंक ज्योतिष, 2026 बनेगा मूलांक 1 के लिए मील का पत्थर |
Numerology 2026: नया साल 2026 कई मायनों में खास रहने वाला है, क्योंकि अंक ज्योतिष के अनुसार यह वर्ष सूर्य के प्रभाव से संचालित होगा. यदि 2026 के अंकों को जोड़ा जाए (2 0 2 6), तो कुल योग 10 प्राप्त होता है और 10 का मूलांक 1 माना जाता है. अंक 1 का संबंध सूर्य से है, जिसे ग्रहों का राजा कहा गया है. ऐसे में आने वाला वर्ष उन लोगों के लिए बेहद शुभ संकेत लेकर आ रहा है जिनका मूलांक 1 है.
ज्योतिष अनुसार जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी माह की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 माना जाता है. यह मूलांक........