Money Astrology: पैसे देने-लेने के ये दिन माने जाते हैं अशुभ, जानें धर्म शास्त्र की मान्यताएं |
Money Astrology: हिंदू धर्म शास्त्रों में धन को सिर्फ आर्थिक साधन नहीं, बल्कि लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है. इसलिए पैसे से जुड़ी हर क्रिया—चाहे देना हो या लेना—शुभ मुहूर्त और सही दिन में करना बेहद जरूरी माना जाता है. मान्यता है कि गलत दिन पर किया गया लेन-देन न सिर्फ बरकत घटाता है, बल्कि जीवन में कर्ज, आर्थिक परेशानियां और धन अटकने जैसी स्थितियां भी पैदा कर सकता है.
मंगल ग्रह को कर्ज, विवाद और धनहानि का कारक माना गया........