Gurudwara Shoe Service: गुरुद्वारे में जूता सेवा करने से मिलता है पुण्यफल, यहां से जानें

Gurudwara Shoe Service: गुरुद्वारे में की जाने वाली जूता सेवा (शू सर्विस) सिख परंपरा में अत्यंत पवित्र और सम्मानित कार्य माना जाता है. यह केवल एक भौतिक सेवा नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक शुद्धि का माध्यम भी है. इस सेवा के दौरान व्यक्ति न केवल दूसरों की सुविधा के लिए काम करता है, बल्कि अपने भीतर करुणा, विनम्रता और अहंकार-त्याग की भावना को भी विकसित करता है.

जब कोई भक्त गुरुद्वारे में जूते उठाता, व्यवस्थित करता या साफ करता है, तो यह उसके मन में विनम्रता पैदा करता है. ऐसा करने से व्यक्ति के भीतर छिपे अहंकार और घमंड कम........

© Prabhat Khabar