Grahan 2026: नए साल के ग्रहण की डेट जानने के साथ जानें ग्रह दोष शांत करने के आसान तरीके |
Grahan 2026: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह और नक्षत्रों की तरह ग्रहण भी बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं. जब सूर्य या चंद्रमा पर छाया पड़ती है, तो इसे सिर्फ खगोलीय घटना नहीं, बल्कि ऊर्जा में बदलाव का समय माना जाता है. कहा जाता है कि ग्रहण के दौरान वातावरण और व्यक्ति दोनों पर सूक्ष्म प्रभाव पड़ते हैं.
2025 की तरह ही 2026 में भी कुल चार ग्रहण लगेंगे—दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण. इसके अलावा, 2026 का साल एक और कारण से खास रहेगा—इस दौरान दुर्लभ ‘फुल ब्लड मून’ भी दिखाई देगा, जो चंद्रमा को........