Bridal Lehenga: किराए का लहंगा बना सकता है शादी पर ग्रहण, बिगड़ सकती है वैवाहिक खुशियां |
Bridal Lehenga: शादी हर लड़की के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है. यह सिर्फ एक समारोह नहीं, बल्कि एक पवित्र संस्कार है, जिसमें भावनाएं, परंपराएं और आध्यात्मिक ऊर्जा गहराई से जुड़ी होती हैं. अक्सर बजट बचाने या आकर्षक विकल्प मिलने के कारण कुछ लोग किराए का लहंगा पहनने का विचार करते हैं, ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा ने कहा कि धर्म और पारंपरिक मान्यताओं के अनुसार यह शुभ नहीं........