menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

Akshaye Khanna ने अपनाया आध्यात्मिक रास्ता, घर में कराया वास्तु शांति हवन, आप भी जानें इसके लाभ

10 0
18.12.2025

Akshaye Khanna Performs Vastu Shanti Hawan At Alibaug Mansion: फिल्म धुरंधर की सफलता के बाद अभिनेता अक्षय खन्ना की हर ओर चर्चा हो रही है, लेकिन वह हमेशा की तरह शोहरत और लाइमलाइट से दूरी बनाए हुए हैं. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय से तारीफें बटोर रहे अक्षय इन दिनों बेहद सादा और शांत जीवन जी रहे हैं. वह फिलहाल मुंबई की भागदौड़ से दूर अलीबाग स्थित अपने घर पर समय बिता रहे हैं, जहां उन्होंने हाल ही में एक विशेष धार्मिक अनुष्ठान कराया.

दरअसल, शिवम म्हात्रे नाम के एक पुजारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें अक्षय खन्ना को अपने घर में वास्तु शांति हवन कराते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में अभिनेता पूरी श्रद्धा और एकाग्रता के साथ पूजा-पाठ में शामिल नजर आ रहे हैं. यह दृश्य उनके सरल स्वभाव और आध्यात्मिक झुकाव को दर्शाता........

© Prabhat Khabar