MBBS Seats: इस राज्य के छात्रों को Medical की सीटें बढ़ने का इंतजार, हर साल अपना घर छोड़ते हैं युवा |
Jharkhand MBBS Seats: झारखंड के छात्रों को जो मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं, सीट्स बढ़ने का बेसब्री से इंतजार है. पड़ोसी राज्य की तुलना में झारखंड में MBBS सीट्स काफी कम हैं जबकि बड़ी संख्या में यहां के छात्र हर साल NEET UG परीक्षा क्वालिफाई करते हैं. जहां झारखंड में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की सीटें जस की तस बनी हुई हैं, वहीं पड़ोसी बिहार में 430 नई सीटें बढ़ा दी गई हैं.
झारखंड (Jharkhand Govt Medical Colleges) के सरकारी मेडिकल कॉलेजों (देवघर एम्स सहित) में कुल 1,055 एमबीबीएस सीटें हैं. इनमें से 563 सीटें स्टेट कोटा के तहत आती हैं. इस वर्ष भी इनमें कोई वृद्धि नहीं हुई है. इसके विपरीत, बिहार में 430 सीटें बढ़ने के बाद कुल सीटों की........