CUET UG Score के बिना मिलेगा दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला, यहां देखें नियम |
DU Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi Univeristy) में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. दिलचस्प बात ये है कि अब छात्रों को CUET UG Score नहीं बल्कि 12वीं के स्कोर के आधार पर दाखिला मिलेगा. डीयू ने स्नातक दाखिला के लिए बची लगभग 9000 सीटों के लिए 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर ऑन द स्पॉट मॉपअप राउंड........